Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। पालिका की लापरवाही हुई उजागर, मस्जिद रशीदिया के समीप नालियों से सडक पर बहता रहा पानी।

    • नमाजियों को गन्दे पानी में से होकर जाना बना परेशानी का सबब

    शिबली इकबाल\देवबंद। नगरपालिका परिषद की लापरवाही के कारण रमजान माह के तीसरे जुमा पर रोजेदारों को खासी परेशानी का सामना करना पडा।एशिया की मस्जिद रशीदिया के समीप गंदगी से अटी पड़ी नालियों की सफाई न होने से सड़क पर नालियों का गंदा पानी बहता रहा जिससे होकर ही नमाजियों को गुजरना पड़ा।शुक्रवार को मोहल्ला महल के पास सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी लोगों के लिए मुश्किल खड़ी करता रहा।

    सडक पर बह रहे पानी से गुजरते लोग

    रमजान माह का तीसरा जुमा होने की वजह से बड़ी संख्या में देहात क्षेत्रों से भी लोग दारुल उलूम और मस्जिद रशीदिया में नमाज अदा करने आते हैं।उन्हें दारुल उलूम चैक से मस्जिद रशीदिया में जाने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। बहुत से लोगों के तो कपड़े तक खराब हो गए।दारुल उलूम मार्ग पर दुकान करने वाले आतिफ,अकरम, सुलेमान,शराफत,सलीम आदि ने बताया कि यहां नालियों की सफाई न होने की वजह से आए दिन गंदा पानी सड़कों पर बहता है।रमजान माह में भी पालिका ने सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की। जो अफसोस की बात है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.