पलवल। नाई की दुकान पर कटिंग करा रहे युवक पर हमला, हमलावर सी सी टी वी में हुए कैद।
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट
पलवल। शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाई की दुकान पर सेव - कटिंग करा रहे एक युवक पर 8 - 10 युवकों द्वारा लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
शेखपुरा मोहल्ला निवासी श्याम सुंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका भाई योगेश न्यू सोहना चौक स्थित 999 टेलीकॉम पर जॉब करता है। गत 2 अप्रैल को वह दुकान से छुट्टी लेकर पड़ोस की नाई की दुकान पर सेव कटिंग कराने लगा। उसी दौरान वहां पर 8 -10 युवक आए और उसके भाई से कहा कि आप 999 टेलीकॉम पर जॉब करते हैं। जिस पर उसके भाई ने कहा कि हां वह 999 टेलीकॉम पर जॉब करता है। जब तक उसका भाई कुछ समझ पाता। तब तक उक्त युवकों ने उसके भाई पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घायल योगेश को उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। शिकायत में कहा कि जब सरकारी अस्पताल में योगेश को देखने के लिए उसके परिजन जा रहे थे। तो रास्ते में केशव पुत्र विनोद उन्हें गोली मारने की धमकी दे रहा था और कह रहा था कि अभी तो कुछ नहीं हुआ है। अभी तो गोलियां चलनी बाकी है। केशव पुत्र विनोद और उसके तीन अन्य साथियों ने मिलकर उनके रिश्तेदार छत्रपाल निवासी फरीदाबाद को बुलाकर रायपुर के खेतों में मारकर डाल दिया। जिस मामले में समझौता में न होने के कारण यह लोग उन्हें बार-बार धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित ने जिला पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।