बाजपुर। आपदा पीड़ित किसानों को अधिक मुआवजा दे सरकार:संजीव आर्य
रिपोर्टर :आमिर हुसैन
बाजपुर। प्राकृतिक आपदा से पीड़ित किसानों को आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर दर्जनों आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय में धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हंगामा करते हुए एसडीएम आरसी तिवारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की। नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आपदा से पीड़ित किसानों को अधिक मुआवजा दिया जाए इसके साथ ही किसानों के ट्यूबेल बिल माफ किए जाएं किसानों का शेष गन्ने का भुगतान समय से शीघ्र कर दिया जाए इसके साथ ही 20 गांवों की भूमि का मालिकाना हक सरकार द्वारा शीघ्र ही दिया जाए। उन्होंने कहा किसानों की जायज मांगों को सरकार दवा नहीं सकती किसानों के सब्र का सरकार इंतहान ना लें किसान पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ है ऊपर से प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है।
सरकार को किसानों की मांगों को जल्द ही पूरा करना चाहिए और जनता के हित में सरकार को काम करने चाहिए सरकार के अधिकारी बेलगाम हो गये हैं जनता के कामकाज नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से जनता को दर बदर की ठोकरें खानी पड़ रही है। विपक्ष किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करता आया है करता रहेगा किसानों की हर समस्या को लेकर गंभीरता से उनकी आवाज को उठाया जाएगा किसानों की आवाज को दबाने नहीं दिया जाएगा।इस मौके पर हरमिंदर सिंह लाडी,अमीर अहमद,फुरकान,राजा महिपाल सिंह यादव,सत्यवान गर्ग,डीके जोशी, निसार अहमद,पवन शर्मा,रवि बंसल, पप्पू अली,मुर्तजा अली,परमजीत हाडा,लीलाधर सैनी,अनिल बाल्मीकि,आदित्य चांनना,फुरकान रजा,नितिन बिष्ट,बलवीर कालू, अभिषेक तिवारी,राजकुमार,नवदीप सिंह,हरमीत बड़ेच,आशु मेहरा, तनवीर खा,आदि मौजूद थे।