Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सुल्तानपुर। रोटरी क्लब की सौगात, मरीजों, तीमारदारों को मिलेगा ठंडा पानी, मेडिकल कॉलेज परिसर में लगे वाटर कूलर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा शुभारंभ।

    सुल्तानपुर। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर रोटरी क्लब के तत्वाधान में वाटर कूलर (शीतल जल संयंत्र) जनता को समर्पित किया गया। उक्त वाटर कूलर का उद्घाटन सीएमओ डॉक्टर डी के त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर रोटरी सुल्तानपुर के अध्यक्ष संजय केसरवानी व सचिव रोटेरियन वेद प्रकाश जायसवाल ने बताया कि रोटरी क्लब ने मेडिकल कॉलेज परिसर में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को भीषण गर्मी में शीतल जल की आवश्यकता को महसूस किया। 

    उसी कड़ी में डेढ़-डेढ़ सौ लीटर की क्षमता वाला शीतल जल संयंत्र लगवाया ताकि किसी भी मरीज व उसके तीमारदार को गर्मी में प्यास से बेहाल न होना पड़े। इस अवसर पर रोटरी क्लब के उप मंडलाध्यक्ष संदीप कुमार, पूर्व अध्यक्ष नीरव पांडेय,  रोटेरियन गौतम सिंह, मोहम्मद इलियास, अजीत अग्रहरि, प्रशांत सरन, निमेन्द्र गोयल, सागर तिवारी, आरके सिंह, बीके झा, अनुराज रत्न, डॉ आशीष सिंह, इंद्रेश पांडेय, अखिल अग्रवाल, डॉ अनुराग, रामदत्त बरनवाल के साथ-साथ  समाजसेवी करतार केशव यादव, रोटरी ट्रांसगोमती से, राजीव त्रिपाठी, जेपी सिंह एवं समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह भी मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.