Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी

    कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा  एक पत्रकार वार्ता का आयोजन  आईएमए सेमिनार हॉल परेड में किया गया। इस पत्रकार वार्ता को आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी , सचिव डॉ अमित सिंह गौर एवं डॉ ए एस प्रसाद वरिष्ठ हद्दीरोग विशेषज्ञ कानपुर ने सम्बोधित किया। आज राजस्थान सरकार व हड़ताली चिकित्सकों के मध्य समझौता वार्ता संपन्न हुई जिसमें जिसमें प्राइवेट अस्पतालों को आरटीएच् के बाहर कर दिया गया ऐसा आश्वासन राजस्थान सरकार ने दिया है। 

    मुख्य बिंदु निम्न है 50 बिस्तर से कम वाले अस्पताल आरटीएच् से बाहर कर दिए जाएंगे !जो अस्पताल सरकार की मदद से नहीं चलते हैं वह सब आरटीएच् से बाहर बाहर कर दिए जाएंगे। नंबर 3 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पीपीपी मॉडल के तहत बनाए गए हॉस्पिटल को आर टी एच् बाध्यकारी होंगे!हड़ताल के क्रम में चिकित्सकों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की जाएगी। हॉस्पिटल के 54 लाइसेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम किया जाएगा

    भविष्य में कोई भी नीति निर्धारण करने के लिए आई एम ए के दो अधिकृत प्रतिनिधियों को साथ लेना आवश्यक होगा अब फायर की एनओसी प्रतिवर्ष न लेकर अब ५ वर्ष में लेनी होगी। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.