प्रयागराज। दांदूपुर संविलियन स्कूल में मंत्री द्वारा किया गया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ।
एखलाक हैदर\प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के चाका स्थित दांदूपुर संविलियन स्कूल में स्वतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु जी ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान और संचारी जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर जगह स्कूल चलो अभियान और संचारी जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया दांदूपुर संविलियन स्कूल में सरस्वती व दीप प्रज्वलित माल्यार्पण करने के बाद सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए मंत्री द्वारा स्कूल के कई बच्चों को किताबें भी वितरित की गई और साथ में स्कूल में निपुण हुए बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा कंपटीशन किसी प्राइवेट स्कूल से नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में है आने वाले वक्त में हमें स्कूलों के रूम और सीटें बढ़ाने पड़ेगी शिक्षा का क्षेत्र बढ़ रहा है हर बच्चों को बैग किताब कॉपी मिड डे मील और स्कॉलरशिप की सुविधा दी जा रही है हर गरीब वर्ग के बच्चे शिक्षा से वंचित ना रहे बल्कि शिक्षित रहे। कैलाश सिंह बीएसएनए मंत्री दयाशंकर मिश्र को बुके मोमेंटो देकर सम्मानित किए उसके बाद जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री को सम्मानित किया फिर करछना विधायक पियूष रंजन निषाद, बारा विधायक वाचस्पति, प्रधान व प्रधान संघ के अध्यक्ष मोजिज अब्बास को भी सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों की तादाद में अध्यापक व अध्यापिका ए व सम्मानित लोगों ने रैली को आगे बढ़ाया और स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया।