बिजनौर। नामांकन प्रक्रिया हुई शुरु, पहले दिन पर्चा खरीदने वाले प्रत्याशियों की लगी रही भीड़।
रिपोर्ट: दिनेश प्रजापति
- एसडीएम/सीओ के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रही नामांकन स्थल पर कड़ी मुस्तैदी
बिजनौर। बिजनौर के धामपुर में नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन किसी प्रत्याशी ने परचा दाखिल नहीं किया। सिर्फ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। नामांकन पत्रों की बिक्री के दौरान गहमागहमी रही। कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया कराई गई।
बताते चले कि धामपुर तहसील की चार नगर पालिका और एक नगर पंचायत में 4 मई को चुनाव होना है। 17 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया कराई जाएगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और वापसी की प्रक्रिया कराई जाएगी। नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। यहां के.एम.इंटर कालेज में पूर्वाह्न 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू कराई गई। नगीना चौराहा से के.एम.इंटर कालेज की तरफ पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। इस सम्बन्ध में एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन स्थल पर पुलिस-प्रशासन की कड़ी मुस्तैदी है। आज से लगातार 17 अप्रैल तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। आज चेयरमैन व सभासद पद के प्रत्याशी नामांकन पत्र खरीदने के लिए आ रहे हैं। आज की स्थिति शाम चार बजे स्पष्ट होगी कि किसने पर्चा खरीदा व जमा किया।
मनोज कुमार सिंह, एसडीएम धामपुर