देवबंद। एक साल पहले गायब हुए बालक का आज तक नही लगा सुराग, बेटे की तलाश में दर दर भटक रहा पिता।
- पुलिस अधिकारियों से पीडित पिता ने बरामदगी की लगाई गुहार
शिबली इकबाल\देवबंद। पिछले साल 22 फरवरी को घर से घूमने निकला 26 वर्षीय आशीष पाल आज तक वापस नहीं लौटा।पिता जयप्रकाश लगातार बेटे की तलाश में दर दर भटक रहा है।लेकिन कहीं से कुछ पता नहीं चल रहा।पीडित ने एक बार फिर पुलिस अधिकारियों से बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई है।नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी जय प्रकाश पाल बेटे के गुम होने के गम में टूट चुका है।14 महीने बाद भी उसकी तलाश जारी है।लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला।आखिरी उम्मीद बस उसे पुलिस से है।
![]() |
एक साल पूर्व गायब हुआ आशीष पाल का फाईल फोटो |
इसलिए बुधवार को वह फिर से सीओ रामकरण के पास पहुंचा और प्रार्थना पत्र देकर बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई।जयप्रकाश ने बताया कि 22 फरवरी 2022 की रात्रि करीब आठ बजे बेटा आशीष रेंजर साइकिल पर घूमने के लिए घर से निकला था।लेकिन उसके बाद से वापस ही नहीं लौटा।24 फरवरी को कोतवाली में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई।लेकिन आज तक बेटे का कोई सुराग नहीं
जयप्रकाश ने सीओ से बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई है।साथ ही उसने इस संबंध में डीआईजी और एसएसपी से भी गुहार लगाई है।जिन्होंने उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।