कानपुर। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पोस्टकार्ड लिखकर अडानी समूह से जुड़े सवालों को पूछा गया।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। अडानी मुद्दों को लेकर विवादों में घिरी भाजपा सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। राजनितिक दलों का मानना है कि मोदी अडानी की जोड़ी देश को बर्बाद कर रही है। प्रधानमंत्री देश को बेचकर अडानी से अपनी मित्रता निभा रहे हैं।
ऐसे कई मुद्दों पर राजनितिक दल बीजेपी को घेरने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में कानपुर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पोस्टकार्ड लिखकर अडानी समूह से जुड़े सवालों को पूछा गया है। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्वी के अध्यक्ष कनिष्क पांडेय का कहना था कि अडानी समूह को फ़ायदा पहुंचाने को लेकर जब राहुल गांधी ने सवाल किया था।
तब उसका जवाब देने के बजाय उनपर पुराने मुकदमे खोलकर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। उनका मकान छीन लिया गया। इसको लेकर युवा कांग्रेस पूरे देश में मुहीम चला रही है। कानपुर से भारी तादात में पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री कार्यालय भेजे जा रहे है। जिसमे सवाल किया गया है की वो अडानी मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे है। उनका कहना था की जब तक प्रधानमंत्री इन सवालों का जवाब नहीं देंगे तब तक यह अभियान चलता रहेगा।