Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सासनी। सासनी में कोतवाली के निकट लगी विकास प्रदर्शनी शुरू।

    • प्रदर्शनियों से मिलता है भाईचारे को बल- लालता प्रसाद माहौर

    सासनी। आगरा अलीगढ रोड स्थित कोतवाली के निकट रामवती पेट्रेाल पंप के निकट विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर चेयरमेन लालता प्रसाद माहौर एंव समाज सेवी प्रशान्त दीक्षित द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों के लिए खेल कूद के अलावा मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध होंगे।

    रविवार की देर शाम प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए चेयरमेन ने कहा कि प्रदर्शनी आदि के लगाने से जहां एक साथ कई गांव और शहर के लोग एकत्र होते हैं। वहां भाईचारा और देश तथा समाज की एकता अखंडता को बल मिलता है। प्रदर्शनी के जरिए बच्चों में खेलकूद के प्रति रूचि जाग्रत होती है। यही रूचि बच्चे के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालती है। इसके अलावा प्रदर्शनी में होने वाले मनोरंजन के माध्यम से रक्तसंचार में वृद्धि होती है। हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों से भी निजात मिलती है। इसलिए प्रदर्शनी में आकर उसका आनंद लेना अति आवश्यक हैं इस दौरान है। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते वक्त राजू दुबे एटा, नितिन कुमार, फिरोज खां, प्रमोद कुमार, दीपेश कुमार, प्रशांत दीक्षित, आबिद हुसैन, मनोज वाष्र्णेय, सुनील शर्मा, मनोज दीक्षित, हिमांशु कुशवाहा, राहुल प्रकाश, नीटू शर्मा, गौरव दीक्षित, गोलू, नीटू, मनोज दीक्षित, अकिंत गौड, प्रमोद बिजली वाले, शेरखान, आदि के साथ प्रदर्शनी में सुरक्षा की कमान प्रभारी निरीक्षक केशवदत्त शर्मा, क्राइम प्रभारी जोगेन्द्र सिंह, कस्वा इंचार्ज राजेश यादव  मय दलबल के संभाले हुए थे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.