बिजनौर। अति पिछड़ा वर्ग संगठन ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, एसडीएम को ज्ञापन सौंप लिया एकजुटता का संकल्प।
रिपोर्ट: दिनेश प्रजापति, धामपुर
बिजनौर। बिजनौर के धामपुर में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गयी तथा भावपूर्ण स्मरण कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस दौरान अति पिछड़ा वर्ग संगठन के अध्यक्ष तेजपाल सैनी एडवोकेट ने आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सामाजिक भेदभाव व कुरीतियों को खत्म करने के लिए महात्मा ज्योतिबा राव फुले ने जो अभियान चलाया था, उसे आज तक अति पिछड़ा वर्ग संगठन आगे बढ़ा रहा है।
![]() |
तेजपाल सैनी एडवोकेट, अध्यक्ष, अति पिछड़ा वर्ग संगठन |
उन्होंने अति पिछड़ों का आह्वान किया कि यदि केन्द्र व प्रदेश सरकार अति पिछड़ी जातियों को विधानसभा और लोकसभा में अनुसूचित जातियों की तर्ज पर आरक्षण नहीं देती है तो हम भाजपा को वोट नहीं देगें। कार्यक्रम के समापन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित दस सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।