कानपुर। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शास्त्री नगर में सेंट्रल पार्क का किया निरीक्षण।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। विधायक ने शास्त्री नगर सेंटर पार्क में मंच,टीनशेड,बाथरूम, सीढ़ियां और गेट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
विधायक ने बताया कि उक्त पार्क के सुंदरीकरण से आसपास के लाखों लोग को स्वच्छ वातावरण प्राप्त होगा एवं पार्क में घूमने से स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों से भी मुक्त रहेंगे और स्वस्थ रहेंगे। विधायक ने कहा कि जल्द ही शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क का कार्य पूरा कराकर जनता को समर्पित करेंगे।
जिससे रामलीला का मंचन करने आने वाले कलाकारों को सुंदर मंच और कलाकारों के शौच आदि जाने के लिए बाथरूम आदि का निर्माण हो जाने से बहुत राहत मिलेगी।उक्त निरीक्षण में विधायक सुरेंद्र मैथानी, अभिषेक, मुन्ना, वीरेंद्र सिंह, अक्षय त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।