Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। देवबंद में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई श्री बालाजी महाराज की शोभा यात्रा।

    ....... भगवान बालाजी का रथ रहा आकर्षण का केंद्र, शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु रहे शामिल। 

    देवबंद। नगर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी महाराज की शोभा यात्रा श्रद्धा उत्साह व धूमधाम के साथ निकाली गई।शोभा यात्रा में बैंड बाजे झांकियां आकर्षण का केंद्र रहे जगह जगह श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।सबसे ज्यादा आकर्षण भगवान बालाजी का रथ रहा जिसको सैकड़ों श्रद्धालु रस्सी के द्वारा खींच रहे थे।श्री बालाजी महाराज की शोभा यात्रा का आरंभ रामलीला मैदान स्थित श्री बालाजी धाम से हुआ।इसके बाद शोभायात्रा अनाजमंण्डी,  एमबीडी चैक,नेचलगढ से होती हुई रेलवे रोड सुभाष चैक,मेन बाजार आदि से गुजरती हुई वापस श्री बालाजी धाम पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में बैंड बाजे जहां भगवान श्री बालाजी का गुणगान कर रहे थे।वही शोभयात्रा में शामिल झांकीयां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।

    शोभा शोभायात्रा में हजारों की तादाद में महिलाएं रथ के आगे भजन कीर्तन तथा नृत्य करते हुए चल रही थी।शोभा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया।जगह जगह कढ़ी चावल आलू पूरी,छोले चावल,ठडें आदि के भंडारे चल रहे थे और श्रद्धालु जमकर प्रसाद का आनंद उठा रहे थे।श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र भगवान बालाजी का रथ रहा।रथ को सैकड़ों युवाओं के द्वारा भगवान श्री राम की जय जय कार करते हुए खींचा जा रहा था।

    शोभा यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर सफाई की विशेष व्यवस्था कराई गई थी सड़कों पर वाहनों द्वारा पानी का छिड़काव कराया जा रहा था। श्रद्धालु महिला पुरुष स्वयं भी सड़कों की साफ सफाई करते हुए चल रहे थे।शोभा यात्रा के दौरान पुलिस की व्यवस्था भी चाक चैबंद थी।शोभा यात्रा के दौरान राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह विशेष रूप से श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे और उन्हें श्रद्धालुओं को शोभा यात्रा की शुभकामनाएं अर्पित की।



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.