कन्नौज। निकाय चुनाव धीरे धीरे अपने शबाब पर, कन्नौज की जनता सिर्फ विकास और जाम के मुद्दे पर इस बार वोट की चोट करेगी।
रहीश खान\कन्नौज। निकाय चुनाव धीरे धीरे अपने शबाब पर आने लगे है। ऐसे में चुनावी मुद्दे भी जमकर उछाले जा के लगे है। माफिया अतीक की हत्या के बाद इसे भी चुनावी मुद्दा माना जा रहा था। लेकिन कन्नौज के गुरसहायगंज नगर पालिका में माफिया का कोई भी मुद्दा गायब है।
यहां की जनता सिर्फ विकास और जाम के मुद्दे पर इस बार वोट की चोट करेगी। इस नगर पालिका के जीटी रोड पर होने के कारण यहां जाम एक बड़ा मुद्दा है। इसके अलावा सड़क, बिजली और पानी के मुद्दे यहां हावी है। हमारी टीम ने गुरसहायगंज के चुनावी मुद्दे पर आमजन से बात की। यहां की जनता किन मुद्दों पर पालिका चेयरमैन चुनेगी, आप खुद सुनिये......