जौनपुर। मनोरमा मौर्या के समर्थन में मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने मांगा वोट।
- मुंगराबादशाहपुर में कपिलमुनि गुप्ता के पक्ष में राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने की नुक्कङ सभा
जौनपुर। नगर पालिका जौनपुर के प्रत्याशी मनोरमा मौर्य और सभासद के प्रत्याशी उर्मिला सिंह के समर्थन में भारी जनसमूह के साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव ने मांगा वोट। उन्होंने मतदाताओं से जन संपर्क करते हुये कहा कि शहर को व्यवस्थित व विकसित बनाने के लिए अभी भी बहुत काम करने की आवश्यकता है अभी तक जो 20 साल से नगरपालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठी है उन्होंने जिस प्रकार से विकास करना चाहिये था उस तरह का विकास नही हुआ है। नगरपालिका जौनपुर भष्ट्राचार की भेंट चढ़ी है इसलिए आप लोगों को चाहिए कि आप अपना निर्णय सोच समझ कर लेते हुए नगरपालिका जौनपुर के प्रत्याशी मनोरमा मौर्या को मौका दें। ताकि ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य हो देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जिस तरह से विकास का कार्य कर रही है अगर आप लोग भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने का कार्य किया तो शहर जौनपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार कार्य करेगी तो मेरा वादा है कि शहर का ज्यादा से ज्यादा विकास का कार्य होगा।
इसी प्रकार मूंगराबादशाहपुर में भाजपा प्रत्याशी कपिल मुनि गुप्ता के पक्ष में राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने सरोखनपुर और मुन्गर डीह में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुये कहा की भाजपा ने अन्य सरकारों के मुकाबले सबसे अधिक विकास कार्य कराए हैं। देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जिस तरह से विकास का कार्य कर रही है अगर आप लोग भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने का कार्य किया तो नगरपालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार कार्य करेगी जो बचा खुचा काम रहेगा वो मैं खुद आप लोग की दूर करूंगी तो मेरा वादा है कि शहर का ज्यादा से ज्यादा विकास का कार्य होगा।
उन्होंने आगे कहा कि पहले जब किसी के घर में तीन या चार बच्ची पैदा हो जाती थी तो उस घर के लोग दब जाते थे परन्तु मोदीजी और योगीजी के रहते हुये अब बच्चियों के शादी की चिन्ता नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अब बच्चियों के शादी में पूरी चिन्ता मोदीजी और योगीजी कर रहे है। मुगरा के प्रत्याशी कपिल मुनि गुप्ता ने कहा कि अगर आप लोग हमें और वार्ड के प्रत्याशी को जितायेगे तो नगरपालिका क्षेत्र में विकास कि गंगा बहा देंगे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने की। उक्त अवसर पर संतोष मिश्रा श्रीप्रकाश शुक्ला पिंटू सिंह मनोज द्विवेदी महेंद्र बिन्द आमोद सिंह राहुल दुबे श्रीप्रकाश शुक्ला देवेंद्र सिंह ओमप्रकाश बिन्द इन्द्र्सेन सिंह प्रमोद प्रजापति मनीष त्रिपाठी आशीष त्रिपाठी रमेश बिन्द सरोजा देवी आदि उपस्थित रही।