सम्भल। असद के एनकाउंटर के बाद क्या बोले सांसद बर्क।
उवैस दानिश\सम्भल। अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि एनकाउंटर किसी मसले का हल नहीं है कानून के तहत मुलजिम को सजा मिलनी चाहिए।
![]() |
डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क, सपा सांसद सम्भल |
माफिया डॉन अतीक अहमद के बड़े बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। उसके साथ शूटर गुलाम पुत्र मकसूदन भी ढेर कर दिया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए। मौके से विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। इसे लेकर साम्भल सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि कानून हमारे पास मौजूद है यह कोई कानूनी फैसला नहीं है यह जुल्म है अगर वह मुजरिम है तो उसे जेल भेजना चाहिए था कोर्ट में उसका केस चल रहा है चाहे वहां उसे फांसी लगती या सजा होती यह मामले अदालत तय करें एनकाउंटर किसी मसले का हल नहीं है अगर कानून से फैसला होगा तो किसी को कोई एतराज नहीं होगा।