बिजनौर। नामांकन के अंतिम दिन भाजपा से लीना सिंघल, सपा से मतलूब अहमद व रालोद से चौधरी रवि कुमार सिंह सहित आठ प्रत्याशियों ने कराया नामांकन।
दिनेश कुमार प्रजापति\बिजनौर। नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजने के साथ नामांकन को लेकर चल रही प्रक्रिया सोमवार को थम गयी। इस नामांकन प्रक्रिया को लेकर चेयरमैन व सभासद पद हेतु प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र खरीदने व जमा करने की होड़ लगी रही। पांच नगर पालिका व एक नगर पंचायत को लेकर 11 अप्रैल से जारी नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भी प्रत्याशियों का जमघट लगा रहा।
वहीं सोमवार को अंतिम दिन धामपुर नगर पालिका से अध्यक्ष पद हेतु भाजपा से लीना सिंघल ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक अशोक राणा आदि के साथ, सपा से मतलूब अहमद ने पूर्व चेयरमैन महमूद हसन कस्सार आदि के साथ, रालोद से चौधरी रवि कुमार सिंह ने ऋषभ जैन, ओमजीत सिंह आदि के साथ, निर्दलीय प्रत्याशी रामकिशन सिंह, ज्योति सिंह, ईनाम अली, पंकज कुमार चौहान, अबुल कलाम अंसारी ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान हर किसी प्रत्याशी ने दावा किया कि यदि जनता ने उन्हें अपना समर्थन व सहयोग देकर विजयी बनाया तो वह धामपुर का चहुंमुखी विकास कराएगें।