बलिया/भरौली। भरौली स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु से युवक ने लगाई गंगा में छलांग।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
ख़ास ख़बर बलिया जिले नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत भरौली से है जहां, भरौली स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु से एक युवक गंगा नदी में छलांग लगा दी। जिसे गांव के ही लोगों ने देख लिया और लोगों ने इसकी सूचना परिजनों सहित पुलिस को दिया। परिजन गोताखोरों की सहायता से नदी में युवक को खोजने का प्रयास कर रहे है।
नरहीं थाना क्षेत्र के बघौना गांव निवासी राजेश राम का पुत्र नीतीश कुमार (20) सोमवार को 10 बजे घर से बिना बताए ही भरौली-बक्सर को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु से सीधे गंगा नदी में छलांग लगा दिया। पुल पर आने जाने वाले राहगीरों ने इस खौफ़नाक मंज़र को अपनी आंखों से देखा। इसमें बघौना गांव के कुछ युवकों ने नीतीश को पहचान गए। इसकी सूचना तुरंत भरौली पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिया तब तक युवक के परिजन भी वहां पहुंच गए।
परिजनों ने स्वयं गोताख़ोर बुलाकर नदी की तलहटी में नीतीश का खोजनें खोजने में जुटे रहे, लेकिन नीतीश का कहीं पता नहीं चल सका। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंचकर नीतीश को गंगा की तलहटी में अपने स्तर से ढूंढ़वाने के प्रयास में जुट गयी। गंगा तट पर गांव के लोगों की भीड़ जुटी रही।