Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर गरजे किसान।

    उवैस दानिश\सम्भल। अपनी समस्याओं को लेकर भाकियू असली ने हल्ला बोला है। उन्होंने ओलावृष्टि व आवारा पशुओं से हुए फसलों को नुकसान के मुआवजे के साथ किसानों के ट्यूबेल पर जबरन प्रीपेड मीटर लगाए जाने के संबंध में एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम संबोधित उपजिलाधिकारी को सौंपा है। ईद के बाद आंदोलन को विकराल रूप दिया जाएगा।

    भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक संगठन के पदाधिकारी दिल्ली रोड स्थित मंडी समिति में एकत्रित हुए वहां से बाइक रैली निकालते हुए चौधरी सराय चौराहा यशोदा चौराहा चंदौसी चौराहा होते हुए नारेबाजी कर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मांगों को उपजिलाधिकारी के समक्ष रखते हुए एक ज्ञापन एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी को राज्यपाल को संबोधित सौंपा। इसमें कहा गया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में अधिकांश जिलों में ओलावृष्टि हुई है जिससे फसलें नष्ट हुई हैं इस नुकसान की भरपाई सरकार करें। आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाई जाए किसानों की फसलों का मुआवजा दिया जाए साथ ही किसानों के ट्यूबेल पर जबरन प्रीपेड मीटर न लगाएं जाये। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.