Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बिजनौर। भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दर्जनों घायल।

    रिपोर्ट: दिनेश प्रजापति, धामपुर

    • धामपुर में रोडवेज बस और टैंकर की भीषण भिड़ंत के बाद दो बाइक और कार भी आगे-पीछे घुसी
    बिजनौर। बिजनौर के धामपुर में उस समय चीख पुकार मच गयी जब कालागढ़ मार्ग पर शराब के नशे में चूर टैंकर चालक ने गलत दिशा में जाते हुए सामने से आ रही उत्तराखण्ड परिवहन की देहरादून डिपो की बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों ने परखच्चे उड़ गये। इस भीषण भिड़ंत के बाद पीछे से एक कार व दो बाइक भी इन्हीं वाहनों की चपेट में आ गयी। 

    जिसमें बाइक सवार सरकारी शिक्षक सौरभ मलिक की मौके पर मौत हो गयी। जबकि इस भीषण दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरु कर दिया। वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उधर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्च्छाल ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। 

    रणप्रीत सिंह, चश्मदीद

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.