Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बाराबंकी। परिंदो की प्यास बुझाना, पुनीत कार्य - उषा

    बाराबंकी। गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है मनुष्य को प्यास लगती तो वह कहीं भी अपनी प्यास बुझा लेता है लेकिन बेज्रुबान परिंदो के लिए गर्मी से निजात पाना बेहद मुश्किल होता है। जिसके लिए नेशनल कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के युवाओं का सराहनीय कदम जारी है ‘‘पानी पिलाओं परिंदा बचाओं’’ टीम, शहर के सूचना कार्यालय परिसर में लगे पेड़ो में मिट्टी के बर्तनों में पानी व दाना भरकर लटकाया। संस्था के प्रबंध-निदेशक ने कहा परिंदों का अस्तिव तो खतरे में है क्योंकि गर्मियों में कई परिंदों की मौत पानी की कमी कारण हो जाती है, हम लोगों के थोडे से प्रयास से घरों के आस-पास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकते है।

    समाज सेविका उषा यादव ने कहा कि इस पुनीत कार्य की जहां समाज के लोग भरपूर सराहना कर रहे वही मेरी समाज के हर नागरिक से अपील है कि अपने घरों में परिंदों के लिए दाना-पानी अवश्य रखे साथ-साथ अन्य लोगों से भी इस अभियान में शामिल हाने के लिए प्रेरित करें। संस्था के संयोजक बृजकिशोर वर्मा ने समस्त कर्मचारियों से पेड़ में टंगे बर्तनों में पानी व दाना प्रतिदिन भरने की अपील किया। राम समुझ यादव, अखिल वर्मा, रामाकांत वर्मा, विवेक आदि ने इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.