Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। शाइस्ता परवीन बीएसपी में आज भी है- उमाशंकर सिंह

    रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी        

    बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में BSP के एक मात्र विधायक उमाशंकर सिंह  ने सूबे में होने वाले निकाय चुनाव पर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को  लेकर दिया बड़ा बयान कहा- अतीक की पत्नी आज भी उनकी पार्टी की सदस्य उनके साथ बहुजन समाज पार्टी की पूरी सिम्पैथी उनके लोग आज भी निकाय चुनाव में BSP के साथ । तो वही अखिलेश यादव पर  निशाना साधते हुए कहा आज़म खान को किया है बर्बाद , उनके विधानसभा सीट पर भी चुनाव में मुस्लिम को नही दिया टिकट ताकि उनके लोग राजनीत में न आ जाये।

    बलिया नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए BSP से घोषित प्रत्यासी का नामांकन कराने आये BSP विधायक उमाशंकर सिंह ने निकाय चुनाव को लेकर दिया बयान कहा वह अतीक की पत्नी को प्रयागराज से मेयर पद के लिए BSP चुनाव  लड़ाना चाहती थी वह आज भी BSP के सदस्य है उनके  साथ bsp की पूरी सिम्पैथी है।इसलिए उनके जगह उन्हों के माइनॉरिटीज़ को टिकट दिया है। शाइस्ता परवीन के वोटर्स इस निकाय चुनाव में भी उनके साथ है।

    उमाशंकर सिंह ने अखिलेश यादव पर हमला बोला  कहा अखिलेश यादव ने ही आज़म खान को बर्बाद किया है। वह नही चाहते उनके लोग राजनीत में आये ।अखिलेश यादव उनके विधसनसभा में मुस्लिम लीडर को टिकट देने चाहिए था मगर अखिलेश यादव में उनके समाज के लोगों को टिकट नही दिया। समाजवादी पार्टी बीजेपी की बी टीम है।

    उमाशंकर सिंह

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.