Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। सर्वधर्म रोजा इफ्तार का आयोजन।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। रमजान मुबारक महीने में जगह जगह रोजगारओं के लिए रोजा इफ्तार का आयोजन किया जाता है यह हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता और अखंडता को दर्शाता है समाज में जितना भी फिरका परस्ती ताकतें अपना जहर घोलने लेकिन समाज के कुछ लोग ऐसे हैं जो लोगों को जोड़ने काम करते रहते हैं जिसका उदाहरण सर्व धर्म रोजा इफ्तार का आयोजन केंट आर ए लाइन रिवर बैंक स्कूल बंगला नंबर 16 पर सिंपल सिंह के नेतृत्व में किया गया। 

    मुख्य अतिथि उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा समाज में हर वर्ग का तक का है लोग तो होने में लगे हुए हैं लेकिन समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो एकता और अखंडता में विश्वास रखते हैं! जिसमें मुख्य अतिथि सपा महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी, कमलजीत मानू शैंकी फकर इकबाल इकबाल हाफिज जी डिंपल हसन फातिमा शकीला बानो गुरु, इत्यादि लोग मौजूद रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.