कानपुर। श्री बालाजी महाराज सत्तीचौरा, कानपुर का जन्मोत्सव आज से प्रारम्भ।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। श्री बालाजी सत्संग समिति सत्तीचौरा की प्रेसवार्ता मंदिर प्रागंण मे सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य संरक्षक महाराज नंद कुमार ने बताया कि यह श्री बाला महाराज का 49वां जन्मोत्सव है। अजर, अमर, अविनाशी बालाजी का जन्मोत्सव हम पूरी धूम-धाम के साथ 5 अप्रैल से 6 अप्रैल तक मनायेंगे समिति के महामंत्री पंकज गुप्ता ने बताया कि 5 अप्रैल को सायं 4 बजे विशाल निशान शोभायात्रा सर्किट हाउस कैंट से प्रारंभ होकर मंदिर तक जायेगी, उसके बाद कलकत्ते से पधारे संजय मित्तल एवं कानपुर के जाने माने भजन गायक राम पाण्डेय द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा 6 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से हवन व सायं 7 बजे से हिसार से पधारी परविन्दर कौर एवं श्याम मित्र मण्डल के श्याम गोयनका व गोपाल अग्रवाल द्वारा बाबा के भजनों का गुणगान किया जायेगा समिति के अमर अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से कन्याभोज एवं विशाल भण्डारा जो अनवरत पूरे दिन चलेगा।
सहयोगी तिरंगा समूह के नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि हम इस वर्ष स्वर्ण जयन्ती वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं तथा इस जन्मोत्सव से अगले जन्मोत्सव तक पूरे वर्ष भर 50 सुन्दरकाण्ड का आयोजन अलग-अलग स्थान पर करेगें हमारे पूरी कोशिश होगी कि हम अपने कुमार बाजपेई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों का उत्तर प्रदेश हो उसी श्रृंखला में पूरे शहर को राममय करने की दिशा में पहल करेगें कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास सैनी द्वारा यूट्यूब चैनल सुमिरो श्याम में पूरे भारतवर्ष में लाइव दिखाया जाएगा।सहसंयोजक आशीष सिंह ने बताया कि इस वर्ष पंडाल कलकत्ता के कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा है एवं श्रृंगार भी कलकत्ता से आये हुए फूलों द्वारा किया जायेगा प्रभू बालाजी की पोशाक भी वृन्दावन के प्रसिद्ध कारीगर द्वारा बनाई गई है!