Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। निकाय चुनाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक अपना दल एस ने की।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर उमराव पार्टी लॉन बर्रा बायपास निकट बसंत पेट्रोल पंप में संगठन समीक्षा प्रभारी ओपी कटियार एवं संजीव सिंह राठौर  का विशेष रूप से कानपुर दौरा हुआ, जिनमें की वह संगठन के सभी पदाधिकारीयों के साथ निकाय चुनाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक कि ओपी कटियार ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व लगातार भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों के संपर्क में है। राष्ट्रीय नेतृत्व का कार्यकर्ताओं के लिए साफ निर्देश  है कि हम गठबंधन के साथ अथवा बिना गठबंधन के चुनाव को तैयार रहे पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हर परिस्थिति के लिए तैयारी करें। 

    पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का काम करे, जो पदाधिकारी लंबे समय से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं इस चुनाव में टिकट के लिए उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।बैठक मे जिला अध्यक्ष अपना दल एस कानपुर महानगर  नवीन श्रीवास्तव ने बताया की पार्टी बूथ प्रबंधन पर तेजी से काम कर रही है। हर पदाधिकारी को जोनवार जिम्मेदारी दी गई है। कानपुर महानगर में जितने भी वार्ड हैं उन सभी पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर सारी तैयारीयां हो चुकी है राष्ट्रीय नेतृत्व का जैसा भी निर्देश होगा महानगर प्रत्येक कार्यकर्ता उसका पालन करेंगे।बैठक में प्रमुख रूप से आदि लोग उपस्थित रहे  हेमंत सचान , आलोक सविता गौरव मिश्रा गीता गुप्ता सूरज मिश्रा अंकिता सचान स्नेहा अग्रवाल राहुल पोरवाल रजनीकांत कटियार आशा अग्रवाल रमेश चंद्र कुंडे किशन जयसवाल पप्पू सा फहीम सा दिनेश साहू इंद्र अवस्थी शैलेंद्र पटेल धीरेंद्र सचान मोनू यादव आशीष तिवारी आशीष सिंह अभिनव द्विवेदी दयाशंकर गुप्ता आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.