Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। बांसमंडी में लगी आग के बाद नुकसान और बिल्डिंगों के क्षतिग्रस्त का अधिकारियों ने लिया जायजा।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। बांसमंडी में लगी आग के बाद नुकसान और बिल्डिंगों के क्षतिग्रस्त का जायजा लेने के लिए कानपुर जिला अधिकारी विशाख जी अय्यर व पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने सभी बिल्डिंगों का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने बिल्डिंगों को हुई क्षति के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया।  निरीक्षण के बाद जिला अधिकारी व पुलिस कमिश्नर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 

    बी पी जोगदंड, पुलिस कमिश्नर

    पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना था की बिल्डिंग काफी डैमेज हो चुकी है। लेकिन टेक्निकल कमेटी अपनी रिपोर्ट देंगे,,तब उसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया की व्यापार मंडल के लोगो से बात की गई है। नुकसान के आकलन के लिए व्यापार मंडल के प्रतिनिधि को एनडीआरएफ की टीम के साथ बिल्डिंग के अंदर भेजा जाएगा। 

    जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम बिल्डिंगों का आकलन कर रही है। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया की नुकसान का आकलन करने के लिए एक टेक्निकल कमेटी का गठन किया गया है। केडीए के चीफ इंजीनियर व पीडब्ल्यूडी के भवन खंड के इंजीनियर जांच करेंगे की बिल्डिंग को कितनी क्षति हुई है। उसकी विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद जो उचित कार्यवाही होगी वो की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया की आईआईटी के विशेषज्ञ भी बिल्डिंग की जांच कर रहे है। 

    विशाख जी अय्यर, जिलाधिकारी

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.