कानपुर। राहत बचाव के लिए पहुंची एनडीआरएफ की टीम, रात तक कंट्रोल हो सकती है आग।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। कानपुर के बांसमंडी में बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगे हुए 45 घंटो से ज्यादा का समय बीत गया है। फायर कर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए है। लेकिन अभी तक आग पर कुछ हद तक ही कंट्रोल किया जा सका है। जिसके बाद अब एनडीआरएफ को बुलाया गया है। एनडीआरएफ की टीम अपने सामानों को लेकर बिल्डिंग के अंदर धधक रही आग पर काबू पाने का प्रयास करेंगे।
संयुक्त पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है की आग लगे 46 घंटे बीत चुके है। उन्होंने बताया की कॉम्प्लेक्स में बनी दुकानों के शटर बंद है। जिसकी वजह से दिक्कत हो रही है। सभी टीमें अपना-अपना काम कर रही है और जल्द ही आग को कंट्रोल कर लिया जाएगा।
आनंद प्रकाश तिवारी, संयुक्त पुलिस कमिश्नर