Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। हाईस्कूल में अनिकेत व इंटर में कनिष्का ने किया सम्भल का नाम किया रोशन।

    उवैस दानिश\सम्भल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक हाईस्कूल में 89.78 प्रतिशत और इंटर में 75.52 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। कुल पास हुए विद्यार्थियों में बालिकाओं का प्रतिशत ज्यादा है।

    इंटरमीडियट में महोबा के चरखारी कस्बा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र शुभ चपरा ने इंटर की परीक्षा में 97.80 प्रतिशत अंक पाकर यूपी में टॉप किया है वहीं जिला सम्भल में इंटर में एलएफ एकैडमी इंटर कॉलेज भवालपुर सम्भल की छात्रा कनिष्का वीरंग ने 500 में से 469 अंक प्राप्त कर 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंदौसी के छात्र आकाश पाल ने 500 में से 468 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है सम्भल में तीसरे स्थान पर के एम एम ए एस वी मंदिर इंटर कॉलेज बहजोई सम्भल के विद्यार्थी जिज्ञासा जैन ने 500 में से 467 अंक प्राप्त कर जिले में परचम लहराया है। वहीं चौथे नंबर पर अनुष्का भारद्वाज, पांचवें नंबर पर उजाला राघव व शिवेंद्र प्रताप सिंह, छठे नंबर पर भूमि वार्ष्णेय, सातवें नंबर पर अल्पना चौधरी व मोहम्मद फैजान, आठवें नंबर पर अंजली चौधरी, नवे नंबर पर डालचंद व अंजलि, दसवें नंबर पर आफिया जमाल, अर्पित कुमार, विनीत शर्मा, प्रमोद कुमार ने अपना नाम शामिल कराया है।

    उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। प्रियांशी ने 600 में 590 अंक यानी 98.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। तो वही जनपद सम्भल में जगदीश सरन सर्राफ एस एस एम इंटर कॉलेज चंदौसी के छात्र अनिकेत ने 600 में से 563 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है तो वही भाषण हायर सेकेंडरी स्कूल भारताल सिरसी के छात्र अंकित ने 600 में से 562 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है वहीं जिले में तीसरे स्थान पर के एम एम ए एस वी मंदिर इंटर कॉलेज बहजोई के छात्र मयंक, प्रिंस ने 559 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। जिले में चौथे नंबर पर रिचा, सोनम व पूजा रही है। पांचवें नंबर पर अंश वार्ष्णेय और राधिका मिश्रा ने अपना नाम दर्ज कराया है छठे नंबर पर अंकित कुमार, सातवें नंबर पर हेमराज, आठवें नंबर पर शिवम कुमार व सचिन, नवे नंबर पर रश्मि और प्रत्यक्ष शर्मा के बाद पीयूष कुमार ने दसवां नंबर हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।

    वही नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत रहा सभी छात्राएं अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुई। विद्यालय की प्रधानाचार्य रफत जहां एवं विद्यालय संयोजक सईद अख्तर इस्राईली ने सभी उत्तीर्ण छात्राओं को उत्तीर्ण होने पर शुभकामनाएं दी। छात्राओं ने अपना परीक्षाफल लैपटॉप पर देखा और खुशी जाहिर की।

    वही हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट घोषित होने के बाद शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि इस बार हमारा बहुत अच्छा रिजल्ट आया है विगत 23 वर्षों में इतनी जल्दी परीक्षा संपन्न नहीं कराई गई है जितनी जल्दी इस बार परीक्षाओं को पूर्ण किया गया है इस बार 100 साल का रिकॉर्ड टूटा है कि इतनी जल्दी रिजल्ट सामने आया है इसमें इंटर का 75 परसेंट से अधिक रिजल्ट रहा है वही हाई स्कूल का 89 परसेंट से ऊपर रिजल्ट आया है इस बार बहुत सुंदर लग रहा है इस बार 58 लाख 84 हज़ार 634 बच्चे इस में सम्मिलित हुए थे इनकी परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए प्रदेश में 8753 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए जिसमें 183000 परीक्षा कक्ष थे हम सब परिसर में 300000 से अधिक वॉइस रिकॉर्डर व सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिससे सारे परीक्षा केंद्रों की निगरानी रखी जाती थी मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार यह सब परीक्षाएं कराई गई जो बहुत सफल परीक्षाएं रही और इसका रिजल्ट भी बहुत अच्छा आया है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.