सम्भल। दिल दहलाने वाली दरिंदगी के वीडियो वायरल, पांच गिरफ्तार।
उवैस दानिश
सम्भल में एक महिला और पुरुष के साथ दबंगों ने दिल दहलाने वाली दरिंदगी की है दोनों की पेड़ से रस्सी से बांध कर पिटाई की गई है यही नहीं महिला को नाली में गिराकर पीटा गया है घटना के वीडिओ वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही की है।
मामला जुनावई थाना क्षेत्र के गांव का है जहां भूसे की बुर्जी बांधने को दूसरे गांव से बुलाए गए युवक और एक महिला को एक पेड़ से रस्सी से बांध कर दबंगों ने पीटा है। दबंगों की हैवानियत में महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए हैं वहीं इस पूरी वारदात के किसी ने वीडिओ बनाए और वायरल कर दिए। बताया जा रहा है कि युवक पड़ोस के ही गांव का है जिसे भूसे की बुर्जी बंधवाने को महिला ने बुलाया था जिसका आरोपी विरोध कर रहे थे। वीडिओ वायरल होने के बाद पुलिस ने मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर महिला और युवक का मेडिकल कराया। एसपी ने बताया कि छेड़खानी और बंधक बनाने की धाराएं मुकद्दमे में और लगाई गई हैं पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं उन्होंने लोगों क़ो कानून हाथ में न लेने की हिदायत दी है।
चक्रेश मिश्रा, एसपी सम्भल