Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सीतापुर। सीतापुर से कानपुर तक ट्रेन चलाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सांसद को सौंपा ज्ञापन।

    शरद कपूर\सीतापुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में सांसद राजेश वर्मा को सीतापुर से कानपुर तक ट्रेन चलाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया की औद्योगिक नगरी कानपुर के लिए सीतापुर से दिन में कोई भी ट्रेन नहीं है जिससे कि व्यापारी समाज को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सीतापुर से सैकड़ों व्यापारी कानपुर को माल लेने के लिए जाते हैं किंतु सीधा कोई साधन उपलब्ध ना होने के कारण अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बस भी रास्ते में उनको दो बार बदलनी पड़ती है। 

    अतः आग्रह है सीतापुर से कानपुर तक व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए एक ट्रेन अवश्य शुरू की जाए , समस्या को सुनकर  सांसद  राजेश वर्मा जी ने आश्वासन दिया कि बहुत ही शीघ्र रेल मंत्री जी से इस विषय पर वार्ता करके सीतापुर से कानपुर तक ट्रेन चलाने का प्रयास करेंगे ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता जिला, उपाध्यक्ष प्रतीक जिंदल, नगर अध्यक्ष बृजेश रस्तोगी,विधानसभा अध्यक्ष चंचल श्रीवास्तव, नीरज वर्मा झल्लर सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.