बाराबंकी। चुनाव की घोषणा के बाद प्रत्याशियों ने फूंका चुनावी विगुल, समर्थको के साथ शीला सिंह ने शुरू किया चुनाव प्रचार।
बाराबंकी। बीती शाम निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नगर पालिका परिषद नवाबगंज से लेकर जिले की सभी नगर पंचायतो में चुनावी सरगर्मी अपने शबाब पर पहुंच गयी। प्रत्येक प्रत्याशी अपनी रणनीति तैयार करने में जुटने के साथ विपक्षी खेमे की सुध लेने में सक्रिय हो गया। वहीं अधिसूचना के साथ लगी आचार संहिता के चलते पुलिस महकमा सड़को पर लगी होर्डिंगो को हटाने में जुट गया और आचार संहिता लगने के साथ चुनाव लड़ रहे प्रत्याषियों के लिए कानून लागू हो गये। अधिसूचना लागू होने और चुनाव की तिथि की घोशणा होने के बाद प्रत्येक प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार में जुट गया। सभी उम्मीदवार तय रणनीति के तहत अपने-अपने निकाय क्षेत्र में पूरी शक्ति के साथ मतदाताओं से सम्पर्क साधने लगा।
बीती सीमा चुनाव की तिथि आने के बाद सोमवार को सपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रही शीला सिंह ने अपने समर्थकों के साथ ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार शुरू करके विपक्षी प्रत्याशियों को चुनौती देते हुए पूरे दमखम से जन सम्पर्क किया। इस दौरान कोठीडीह, जगनेहटा सहित कई क्षेत्रों में उनके द्वारा किया गया जनसम्पर्क चर्चा का विषय बन गया। इसी क्रम में छाया पटेल, अन्नपूर्णा वर्मा, निवर्तमान चेयरमैन शशि श्रीवास्तव, शिखा यादव, रचना श्रीवास्तव, अनीता गुप्ता, नीता अवस्थी, मोनी सिंह, हिमानी वर्मा, श्रृष्टि नैनसी लाल, सोनम वैश्य, सनामुही और अरशद इकबाल जैसे तमाम नेता अपने प्रचार प्रसार में जुट गये। इसमे खास बात यह है कि इनमें ज्यादा प्रत्याषी भाजपा-सपा, बसपा, आप और कांग्रेस से टिकट की लाइन में हैं। इनका प्रचार प्रसार भी टिकट की दावेदारी में पक्ष को मजबूत बना सकता है अगर प्रचार प्रसार सही ढंग से हुआ तो जाहिर से बात है कि आम जन में उस प्रत्याषी के प्रति चर्चाओं का बाजार गर्म होगा और जो चर्चा में रहा वह पार्टी से पर्चा भरने का पात्र बन सकता है।