बिजनौर। चुनावी सभाओं में हर वर्ग-सम्प्रदाय के लोगों के साथ आने से रालोद प्रत्याशी चौधरी रवि की स्थिति हुई मजबूत।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति धामपुर जनपद बिजनौर
बिजनौर। बिजनौर के धामपुर में राष्ट्रीय लोकदल और आजाद समाज पार्टी के संयुक्त चेयरमैन पद प्रत्याशी चौधरी रवि कुमार सिंह की स्थिति दिन प्रतिदिन मजबूत जा रही है। शनिवार को पिछड़ा समाज ने अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा के साथ कई मौहल्लों में मिले जबरदस्त समर्थन से चौधरी रवि ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी से आगामी चार मई को नल के चुनाव चिन्ह के आगे मोहर लगाकर उनके पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की।
बताते चले कि चेयरमैन पद हेतु रालोद प्रत्याशी चौधरी रवि कुमार सिंह ने अपने समर्थकों के साथ स्टेट बैंक कालोनी, स्योहारा चुंगी, मछली बाजार आदि स्थानों पर जनसम्पर्क किया तथा डोर-टू-डोर जाकर उन्होंने अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
रवि चौधरी रालोद प्रत्याशी