Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मसूरी। मसूरी में बारिश, मौसम हुआ सुहावना।

    रिपोर्टर सुनील सोनकर  

    मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह से हो रही हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम काफी सुहावना हो गया है। पिछले दिनों मसूरी में हो रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं बारिश होने से मौसम काफी सुहावना हो गया है जिसका देश विदेश से मसूरी आ रखे पर्यटक जमकर आनंद ले रहे। बता दे इन दिनों निचलों इलाकों में काफी गर्मी होने के कारण लोगों का हाल बेहाल है जिससे बचने के लिए लोगों ने पहाड़ों पर रुक कर रखा है। 

    मसूरी में बदले मौसम और बारिश आप पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं वही सुबह के समय स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।  मजदूर वर्ग भी बारिश होने से परेशान नजर आया। मौसम विभाग में अगले 3 दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है निचले इलाकों में भी बारिश और तेज हवाओं का अनुमान जताया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.