Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। चिलचिलाती धूप में रोजेदारों ने अकीदत के साथ अदा की तीसरे जुमा की नमाज।

    • रमजान माह के तीसरे जुमा की नमाज नगर एवं देहात क्षेत्र में अकीदत के साथ अदा की गई
    • जुमा की नमाज के बाद लोगों ने बाजारों में जमकर की खरीदारी

    शिबली इकबाल\देवबंद। पवित्र रमजान माह के तीसरे जुमा की नमाज नगर एवं देहात क्षेत्र में अकीदत के साथ अदा की गई। लोगों ने अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर फिर से पैर पसार रहे कोरोना के खात्मे,मुल्क में अमनो अमान और भाईचारे के लिए दुआ की।नमाज उपरांत लोगों ने बाजारों में जाकर जमकर खरीदारी भी की।रमजान के तीसरे जुमे पर ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने यहां पहुंचे।दारुल उलूम की प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया में मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी ने नमाज अदा कराई।

    तीसरे जुमा की नमाज अदा करते अकीदतमंद

    इसमें भारी भीड़ रही।चिलचिलाती धूप के बावजूद लोगों ने मस्जिदों की छतों पर भी नमाज अदा की।यहां जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने लोगों को हलाल रोजी के बारे में बताते हुए कहा कि अगर हम हराम रोजी से नहीं बचेंगे तो हमारे नमाज रोजे भी कबूल नहीं होंगे।दारुल उलूम वक्फ के अतीबुल मस्जिद में संस्था के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी ने नमाज अदा कराई।इनके अलावा मरकजी जामा मस्जिद, खानकाह मस्जिद,मस्जिद रहीम बीबी,खूनी मस्जिद, दारुल उलूम की कदीम मस्जिद,पुरानी जामा मस्जिद,किला मस्जिद सहित प्रमुख मस्जिदों में तीसरे जुमा की नमाज अदा की गई।नमाज के बाद लोगों ने बाजारों में ईद के लिए सामान की खरीदारी की।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.