रामकोट\सीतापुर। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं ने भी लहराया परचम, मेधावियों का होगा सम्मान : आर के यादव
रामकोट\सीतापुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। मंगलवार को छात्र-छात्राएं सुबह से ही परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे। दोपहर करीब साढ़े एक बजे इंटरनेट पर एक के बाद एक रिजल्ट सामने आए तो विद्यार्थियों के खुशी का ठिकाना न रहा। वही ग्रामीण आंचल के जमुनापुर-रामकोट स्थित राम सजीवन वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी हाईस्कूल परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इसी क्रम में छात्रा रुचि यादव पुत्री सुनील यादव निवासी बरगदिया ने हाईस्कूल परीक्षा में 551-91.83% अंक प्राप्त किए। छात्रा अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा शिक्षकों को देती है। चांदनी यादव पुत्री सुनील कुमार निवासी जैतीखेड़ा ने 550-91.66% अंक प्राप्त कर अपना व परिवार का नाम रोशन किया। यह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को देती है। ललित कुमार मौर्य पुत्र कृष्णपाल मोर्य निवासी रायपुर ने 545-90.83% अंक प्राप्त कर अपना तथा विद्यालय का नाम रोशन किया। रामकोट कस्बा निवासी वैभव गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता ने 528-88% अंक प्राप्त कर अपना तथा परिवार का गौरव बढ़ाया है।
इनके पिता पेशे से एक साधारण दुकानदार है। इसने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत तथा गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया हैं। मुस्कान वर्मा पुत्री फूल सिंह वर्मा निवासी अहलादपुर ने 517-86.16% अंक प्राप्त कर अपना तथा अपने परिवार का मान बढ़ाया है। इनके पिता पेशे से एक किसान हैं। बरगदिया निवासी छात्र लवकुश यादव पुत्र शिव शंकर यादव ने 504-84% अंक प्राप्त कर अपना तथा माता पिता का नाम रोशन किया है। वहीं मथुरानगर निवासी रजनी पाल पुत्री नरेंद्र कुमार ने 502-83.66% अंक प्राप्त कर अपने परिवार का मान बढ़ाया। शिवांकी पाल पुत्री फूल सिंह निवासी जमुनापुर ने 501-83.55% अंक प्राप्त किए। कस्बा रामकोट निवासी विनायक वर्मा पुत्र राकेश कुमार ने 500-83.33% अंक हासिल किया। रुचि पुत्री मायाराम निवासी फर्ररूसनगर ने 496-82.66 अंक प्राप्त किए। गेगलापुर गांव निवासी कोमल यादव पुत्री हरपाल यादव ने 490-81.66% अंक हासिल किए। अर्थाना गांव निवासी संचति शुक्ला पुत्री नागेंद्र शुक्ला ने 489-81.50% अंक प्राप्त किए। गेगलापुर गांव निवासी कुलदीप यादव पुत्र हरिनाम यादव, धर्मपुर गांव निवासी विशाल पाल पुत्र बालक राम ने 487-81.16%, जैतीखेड़ा गांव निवासी अनामिका यादव पुत्री शिशुपाल सिंह ने 482-80.33% अंक प्राप्त किए।
- मेधावियों का होगा सम्मान : आर के यादव
कस्बा स्थित के पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. आरके यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए ग्रामीण आंचल के मेधावियों को बधाई दी। व उन्होंने मेधावियों को सम्मानित करने की बात कही।
- मंदिरों में रही भीड़:
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम आने के साथ मंदिरों में विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्री रामेश्वरम धाम प्राचीन गंगासागर तीर्थ, श्री नागेश्वर धाम मंदिर, श्री शैलेश्वर हनुमान मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में लोगों की भीड़ रही। मुराद पूरी होने पर अपने माता पिता के साथ बच्चे मंदिर पहुंचे। कई बच्चों ने तो घरों में ही पूजन आदि किया।
- वाट्सएप का दिखा क्रेज:
परीक्षा परिणाम आने के साथ ही वाट्सएप का जबर्दस्त क्रेज रहा। अपनी सेल्फी खींच कर बच्चे दोस्तों को फोटो भेज खुशी का इजहार कर रहे। हालांकि परीक्षा परिणाम आने के समय इंटरनेट सेवा बेहद धीमी हो गई। जिससे कैफे और मोबाइल पर लोग घंटों जुटे रहे।