Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    प्रतापगढ़। हनुमान जन्मोत्सव पर अधिवक्ता परिषद ने न्याय केंद्र का किया उद्घाटन।

    • गरीब असहायों को नि:शुल्क न्याय दिलाने का लिया संकल्प

    प्रतापगढ़। तहसील सदर प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव पर अधिवक्ता परिषद द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन परिषद के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता व महामंत्री मनोज कुमार सिंह के संचालन में श्री श्याम न्याय केंद्र पर आयोजित की गई। संगोष्ठी से पूर्व श्री श्याम न्याय केंद्र का फीता काटकर परिषद के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने उद्घाटन किया । इस दौरान तहसील सदर के अधिवक्ताओं ने परिषद के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया। तदुपरांत उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता अधिवक्ता परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदू धर्म में भगवान हनुमान की पूजा-उपासना का विशेष महत्व होता है। 

    आज ऐसे महत्वपूर्ण दिवस पर दूर दराज से आने वाले फरियादियों को न्याय दिलाने का संकल्प लेते हुए परिषद के पदाधिकारियों ने श्री श्याम न्याय केंद्र की स्थापना की सराहनीय है। इस मौके पर परिषद के महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस केंद्र पर आने वाले गरीब बेसहारा लोगों को परिषद के पदाधिकारी नि:शुल्क न्याय दिलाने का कार्य शुरू किया है वह अति प्रशंसनीय है।अंत में  कार्यक्रम के आयोजक मृदुल कुमार गुप्ता एडवोकेट ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनीत शुक्ला, सदर तहसील बार के महामंत्री बृजेंद्र उपाध्याय, तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष चंद्रेश पांडेय,जूबाए पुरातन के पूर्व कनिष्ठ उपाध्यक्ष शिवेश शुक्ल एडवोकेट,अरविंद कुमार पांडेय, अनुराग पाण्डेय,शिव कुमार,वीर गौरव,शुभम सोमवंशी,आशीष गुप्ता, रोहित मिश्र, वरुण जायसवाल, उत्तम सिंह सहित आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.