Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। नई सड़क उपद्रव के फरार पांच आरोपितों पर इनाम घोषित।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। नई सड़क उपद्रव में फरार 5 आरोपितों के खिलाफ एसआईटी ने इनाम घोषित कर दिया है। साथ ही 7अन्य आरोपितों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है, जबकि चार के खिलाफ गैर जमानती वारंट के लिए पुलिस ने अदालत से अपील की है। 

    3 जून 2022 को नई सड़क पर हुए उपद्रव में बवालियो ने पुलिस पर पथराव फायरिंग और बमबाजी की थी। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी, जावेद अहमद, बाबा बिरियानी के मालिक मुख्बितार बाबा, बिल्डर हाजी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि अभी भी कई लोग फरार हैं। 

    संयुक्त पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना था की तमाम प्रयासों के बाद भी जो लोग अभी गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं उनके खिलाफ 82 और 83 की कार्यवाही की जा रही है। अगर इनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रक्रिया के लिए माननीय न्यायालय को अवगत कराया जाएगा। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.