बैतूल। हैहय कलचुरी समाज की नगर मंडल की बैठक संपन्न, बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय।
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया
बैतूल। कलार मंगल भवन टिकारी में कलार समाज के नगर अध्यक्ष तपन मालवीय की अध्यक्षता में एवं जुगल किशोर मालवीय, केके मालवीय, आरएस मालवीय, अल्केश आर्य, सतीषचन्द्र मालवीय, नेमीचंद मालवीय के आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक का आरंभ भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। बैठक में नियमित मासिक बैठक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, समाजहित में निर्णयों में परदर्शिता एवं सबकी उपस्थिति में नीतिगत विचारों को नियमानुसार समर्थन देना, समाज को नुकसान पहुचाने वाले विचारों पर ध्यान नहीं देना, पारिवारिक कार्यक्रमों आयोजित करने पर विचार-विमर्श एवं रूपरेखा बनाई गई। पूर्व विधायक अलकेश आर्य ने कहा कि समाजहित में समयदान कर संगठन के प्रत्येक स्वजातीय बंधु का सहयोग लेना होगा जिससे प्रत्येक व्यक्ति के योगदान से समाज पल्लवित हो।
आरएस मालवीय, जुगलकिशोर मालवीय ने नगर इकाई को सक्रिय कर सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा व वार्षिक केलेंडर तैयार करने की बात कही। पूर्व कोषाध्यक्ष सतीष मालवीय ने अपने कार्यकाल के कार्यो का वाचन करते हुए अपना प्रभार नवीन कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष भवानी प्रसाद मालवीय को सौंपा। पूर्व जिला अध्यक्ष एवं नगर सचिव नेमीचंद मालवीय ने युवाओं को आगे आने की बात कही। नगर अध्यक्ष तपन मालवीय ने भगवान सहस्त्रबाहु की मूर्ति स्थापना, समिति के पूर्व सदस्यों, युवाओं और महिलाओं को समाज से जोडऩे के क्षेत्र में काम करने का आव्हान किया। अंत में सुश्री पुष्पा साहबलाल मालवीय के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई। बैठक का संचालन नगर सचिव मनोज मालवीय ने व आभार कोषाध्यक्ष भवानीप्रसाद मालवीय ने व्यक्त किया।
बैठक में प्रमुख रूप से अशोक माहोरे, विनोद मालवीय, डॉ.सुमित मदरेले, राकेश मालवीय, बंटी मालवीय, धीरज मालवीय, नितिन आर्य, मनोज मालवीय, आशीष जुगलकिशोर मालवीय, प्रवीण बिहारे, अखिल राय, रामेश्वर मालवीय, कैलाश मालवीय, कमलेश बिहारिया, आशीष अनुप मालवीय, कुलदीप मालवीय , कमलेश मालवीय, रमेश मालवीय, आनंद मालवीय, देवेन्द्र राय, राजेश राय, विजय मालवीय, संतोष माचीवार, यशवंत सूर्यवंसी, महेश मालवीय, संतोष मालवीय, शेखर मालवीय सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।