सम्भल। अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, एक गिरफ्तार।
उवैस दानिश\सम्भल। नगर निकाय चुनाव व त्यौहारों के मद्देनजर सम्भल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 6 तमंचे, एक कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से जनपद सम्भल में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
जनपद सम्भल के थाना बहजोई के अंतर्गत ग्राम किसोली के जंगल में अवैध तमंचा फैक्ट्री संचालन की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई। मुखबिर की सूचना पर थाना बहजोई प्रभारी पंकज लवानिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को ग्राम किसोली के जंगल में रामगोपाल पुत्र रामफल निवासी ग्राम किसोली के ट्यूबेल पर बनाता हुआ रामगोपाल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि पैसा कमाने के लालच में वह अपनी ट्यूबेल अवैध शस्त्र बनाता था इससे अच्छी कमाई होती थी। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 6 तमंचे, एक कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किए है। गिरफ्तार अभियुक्त पर जनपद में पहले से एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।