कानपुर। सरकारी अस्पतालों में दवा कंपनियों के प्रतिनिधि मरीजों के पर्चे पर अपनी दवा कंपनी की लिखते है दवाएं, ऐसे लोगों पर होगी कार्यवाही।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। सरकारी अस्पतालों में दवा कंपनी के प्रतिनिधियों के आने पर रोक है। वो केवल डाक्टर से मिलकर उनको दवाओं के बारे में जानकारी ही दे सकते है। लेकिन जिला अस्पताल उर्सला में दवा कंपनियों के प्रतिनिधि बकायदा ओपीडी में डाक्टर के साथ बैठते है और मरीजों के पर्चे पर अपनी दवा कंपनी की दवाएं लिखते है। इनके द्वारा लिखी गई दवा अस्पताल में नहीं मिलती है। जिसकी वजह से मरीज मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने को मजबूर है।
इस मामले पर जब सीएमएस डॉ शैलेंद्र तिवारी से बात की गई। तो उन्होंने बताया की कि कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं। समय-समय पर अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जाती है। सोमवार से फिर से ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
डॉ शैलेंद्र तिवारी, सीएमएस