कानपुर। हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर नशा मुक्त भारत के लिए ज्योति बाबा ने किया रैंप वॉक।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
- युवाओं को नशे से दूर करने के लिए हरि कीर्तन पर ज्योति बाबा ने रैम पर किया स्प्रिचुअल वॉक
कानपुर। हर महिला की पहली जिम्मेदारी उसका परिवार है यदि हर महिला अपने परिवार में नशा करने की आदतों पर नियंत्रण कर ले तो पूरा समाज नशा मुक्त हो जाएगा,परिवार में किसी भी तरह का नशा करने वाला व्यक्ति हिंसा का कारण बनता है आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर नशे की लत को पूरा करने हेतु चोरी समेत अन्य जघन्य अपराधों को भी अंजाम देने से नहीं हिचकते है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसायटी योग ज्योति इंडिया मिडास परिवार के संयुक्त तत्वाधान में विश्व हिंदू सेवा संघ के सहयोग से आयोजित नान प्रोफेशनल्स फैशन शो में हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर रैम पर स्प्रिचुअल वॉक करने के बाद अपने जागृत संदेश में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि नशे के रोग से हमें मिलकर अपने बेटे बेटियों को बचाना है और इस हेतु विभिन्न संगठनों और स्कूलों को सकारात्मक माहौल में ज्यादा से ज्यादा क्रिएटिव एक्टिविटी फॉर स्पोर्ट्स को बढ़ाना होगा साथ ही अपने वातावरण को प्रदूषण से मुक्त कर कुपोषण कम करते हुए नशे की बीमारी अन्य लोगों के साथ खत्म कर सकते हैं।
ज्योति बाबा ने युवा व किशोर आर्टिस्टो से कहा की खूब खेलो,खूब पढ़ो और भारतीय संस्कारों से अपने को ओतप्रोत करो। हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर देशभक्ति पूर्ण विश्वास के साथ ज्योति बाबा जैसे ही रैम्प पर उतरे एक अजीब सा रोमांच,सिंगर,आर्टिस्ट,मॉडल्स,पैरंट्स सभी में दिखाई दिया और एक स्वर में भारत माता की जय के नारे लगे। मिडास परिवार के उपेंद्र मिश्रा व शैलेंद्र पांडे ने कहा कि नशा करना है तो परमार्थ सेवार्थ देशभक्ति का जनहित करने का नशा करो । मुंबई मॉडल एक्ट्रेस पूजा सक्सेना ने कहा कि भारत को विश्व का अध्यात्मिक गुरु बनाने के लिए युवाओं को नशा छोड़ना ही होगा तभी भारत माता प्रसन्न होंगी। समाज सेविका रोज सिंह व बिंदु अग्रवाल ने कहा कि आइए हम सब साथ मिलकर नशा मुक्त समाज निर्माण का संकल्प लें। फैशन शो को नशा मुक्ति युवा भारत थीम पर करने हेतु सम्मानित अभिभावकों ने ज्योति बाबा की कोटि-कोटि प्रशंसा की। अंत में ज्योति बाबा ने सभी को नशा मुक्त युवा भारत के संकल्प को साकार करने के लिए शपथ दिलाई। स्प्रिचुअल वॉक में अन्य भाग लेने वाली रिचा मौर्य,पूजा साहनी,शोभा मिश्रा,इकबाल कौर,प्रीति रंजन,पिंकी सिंह, प्रीति सोनकर,निशा अग्रवाल इत्यादि थी।