बहराइच। निषाद पार्टी प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, भाजपा का करेंगे समर्थन।
रिपोर्ट - अक्षय कुमार शर्मा
बहराइच। बहराइच में निकाय चुनाव की गहमागहमी जारी है बहराइच नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निषाद पार्टी ने पूजा निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन आज नाटकीय घटनाक्रम में निषाद पार्टी की प्रत्याशी पूजा निषाद ने अपना नाम चुनाव से वापस ले लिया है और भाजपा प्रत्याशी सुधा टेकड़ीवाल को समर्थन की घोषणा भी कर दी है।
अंदाजा लगाया जा रहा था कि निषाद पार्टी भाजपा प्रत्याशी को बड़ा नुकसान कर सकती थी लेकिन अब निषाद पार्टी के प्रत्याशी की नाम वापसी के बाद भाजपा प्रत्याशी के खेमे ने चैन की सांस ली है।
श्याम करण टेकड़ीवाल ( जिलाध्यक्ष) भारतीय जनता पार्टी बहराइच