Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। बसपा मेयर प्रत्याशी अर्चना निषाद ने नामांकन कराया।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। बहुजन समाज पार्टी की मेयर  प्रत्याशी  अर्चना निषाद पति राम नारायण निषाद एवं कार्यकर्ताओं भीड़ के साथ नामांकन  कराने  नगर निगम मोती झील पर भारी भीड़ के साथ पहुंची कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया! अर्चना निषाद ने कहा कि मुझे जनता ने चुना तो भ्रष्टाचार, सीवर समस्या जूझ रही जनता को राहत देने का काम करूंगी, सफाई कर्मचारियों के लिए कुछ अच्छा करने की सोच रखती हूं। 

    नामांकन सेट दाखिल करने के पहले भारतीय संविधान के निर्माता बीआर अंबेडकर साहब की कंपनी बाग स्थित प्रतिमा पर माला अर्पण किया नगर निगम में नामांकन दाखिल करने के समय मंडल जोन इंचार्ज अनिल पाल  जिला अध्यक्ष बबलू चौधरी रामशंकर कुरील सुरेंद्र कुशवाहा दीप सिंह अवधेश निषाद मनीष निषाद खुश नूर बानो हरिनारायण कुशवाहा सुखलाल निषाद सरवन निषाद नीरज सीमा देश प्रेमी  बृज नारायण निषाद राम सजीवन निषाद संदीप कुरील वीरेंद्र कश्यप जितेंद्र कुमार हरि कृष्ण ब्रह्मा आदि लोग उपस्थित रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.