सम्भल। निकाय चुनाव: शकील अहमद का दावा चौथे नम्बर पर रहेगी सपा।
उवैस दानिश\सम्भल। बसपा प्रत्याशी आज़मा तशकील के ससुर ने निकाय चुनाव में दावा किया है कि सपा निकाय चुनाव की तरह इस बार भी चौथे नंबर पर रहेगी। उन्होंने कहा कि हमने जो पिछले चुनाव में वादे किए थे कब्रिस्तान व श्मशान के 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं। 100 प्रतिशत लाईट की व्यवस्था की गई है। सम्भल को अंधेरे से उजाले में लाने का काम किया है। इस बार विधायक व सांसद का समर्थन न मिलने पर कहा कि हमारे पास बहन जी का दिया हुआ चिन्ह है जिसके कारण हमारे पास दलित वोट की भरमार है।
समाजवादी पार्टी का चिन्ह हमने पिछले चुनाव में चौथे नंबर पर पहुंचाने का काम किया था इस बार भी समाजवादी पार्टी का चिन्ह चौथे नंबर पर ही रहेगा। आज तक समाजवादी पार्टी का कोई कैंडिडेट नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का सम्भल से चुनाव नहीं जीता है। दो बार निकाय चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी का झंडा लहराया है। भूरे शाह रोड पर जल निकासी को लेकर मुखलीफो को पर निशाना साधते हुए कहा कि पानी की निकासी बंद करने के लिए सीमेंट के कट्टे डाले गए जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी अब वहां कोई जलभराव नहीं है। शकील अहमद ने दावा किया हमने अट्ठारह कब्रिस्तान ओं को मेंटेन किया है उनके सामने रोडे बनाई हैं तीन श्मशान घाटों को मेंटेन किया है दो श्मशान घाट व छह कब्रिस्तान में अभी काम कर आना बाकी है। हमने पार्क को स्वच्छ बनाया व 27 टॉयलेट हमने सम्भल में देने का काम किया है।
शकील अहमद, बसपा प्रत्याशी ससुर