अयोध्या। इश्क के चक्कर मे प्रेमी युगल जोड़ी ने फांसी लगाकर जान गवा दिया।
- प्रेमी जोड़े की लाशें मिलने से व सुसाइड लेटर से तरह तरह की चर्चा
देव बक्श वर्मा\अयोध्या। एक जमाना था जब प्यार छुपे हुए होता था ।एक जमाना है प्यार जिस तरह से हो रहा है सब जानते है । पहले शादी कन्या के पिता देखकर कर देते थे शादी जीवन का बन्धन होता था । लोक लज्जा, सामाजिक बन्धन, संस्कार युक्त होते थे। सामाजिक परिवर्तन के चलते आज लोग जितना देखकर शादी कर रहे है कोर्ट-कचहरी परिवारिक विवाद से आज भर्ती जा रही। शादी खंडित हो रही है। जिस पर रोक लगाना सामाजिक हित संस्कार शिष्टाचार की रक्षा हो सकेगी।
अयोध्या जनपद मे प्रेमी जोड़े की लाशें गांव के बाहर आम के पेड़ से फंदे के सहारे झूलती मिलीं तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह शौच को निकले लोग एक साथ दो झूलती लाशें देखकर आश्चर्य चकित रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जाच पड़ताल की तो युवक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड लेटर में लिखा है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और घर वाले शादी के लिए राजी नहीं थे इसलिए उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया। दोनो युवको ने जीवन को खिलवाड़ समझ लिया अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । मामला अयोध्या के थाना महराजगंज के ऐमी आलापुर गांव का है। युवक और युवती ने सुसाइड नोट लिखकर खुद को मौत के हवाले कर दिया। ग्रामीण के अनुसार प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन परिवारों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।
लड़की के परिजनों की शिकायत पर इस मामले में दिल्ली पुलिस लडके को पहले ही जेल भेज चुकी थी, जो कुछ दिन पहले जेल से छूट कर घर आया था। और अब गांव के बाहर एक साथ दोनों प्रेमी युगल जोड़े की लाश झूलती देख क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।परिवार के लोग अब सोच रहे होंगे कि उन्ही की बात मान लिया होता तो शायद ऐसा न होता ।