चरथावल/मुजफ्फरनगर। एसपी सिटी ने चरथावल थाने पर चुनाव की तैयारियो की समीक्षा करते हुए पुलिस बल को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
- चरथावल नगर में आगामी नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा किया गया पोलिंग बूथों का निरीक्षण।
- एसपी सिटी ने सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर एवं थाना प्रभारी राकेश शर्मा के साथ चरथावल क्षेत्र मे किया गया फ्लैग मार्च।
चरथावल/मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र चरथावल स्थित पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान हेतु मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने,मतदान केन्द्रों के आसपास से ईंट-पत्थर आदि हटाने,बिजली व पानी की उचित व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की दशा व दिशा सही करने, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने,मतदान केन्द्रों एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत महोदय द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र चरथावल के भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पैदल गश्त के दौरान स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा सभी से अपील की गयी कि आपसी सौहार्द बनाए रखें, किसी भी भ्रामक खबर/अफवाह पर ध्यान ना दें, जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।अंत मे महोदय द्वारा थाना चरथावल पर पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के साथ समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत की गई निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी।महोदय द्वारा मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गुण्डा/गैगस्टर एवं शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए,अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों की लगातार निगरानी की जाये तथा शस्त्र लाइसेंस जमा करने की प्रक्रिया में तेजी लाये जाये तथा क्षेत्र मे कोई ऐसा व्यक्ति शस्त्रधारक नही होना चाहिए,जिसका कोई आपराधिक इतिहास हो।महोदय द्वारा शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित मतदान कराने हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने, चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता, निष्पक्षता और तटस्थता से डियूटी का निर्वाहन करने हेतु पुलिस बल को निर्देशित किया गया।