प्रयागराज। जिस जिगाना पिस्तौल से सिद्धू मूसेवाला की हुई थी हत्या… शूटरों ने उसी पिस्तौल से अतीक व अशरफ को उतारा मौत के घाट।
- जिस तीन पिस्तौल का इस्तेमाल अतीक और अशरफ के मर्डर में हुआ वो बेहद घातक हैंड गन है।
- तुर्की मेड ये पिस्तौल दुनिया भर में अपने सटीक शूट के लिए जानी जाती है। इसका नाम जिगाना पिस्तौल है।
- जो तुर्की की कंपनी टिसस बनाती है। इस पिस्तौल की कैपेसिटी एक बार में 20 राउंड फायरिंग करने की होती है।
प्रयागराज। जिस तीन पिस्तौल का इस्तेमाल अतीक और अशरफ के मर्डर में हुआ वो बेहद घातक हैंड गन है।तुर्की मेड ये पिस्तौल दुनिया भर में अपने सटीक शूट के लिए जानी जाती है। इसका नाम जिगाना पिस्तौल है। जो तुकी की कंपनी टिसस बनाती है। इस पिस्तौल की कैपेसिटी एक बार में 20 राउंड फायरिंग करने की होती है। यह पिस्तौल कैरी करने में भी आसान होती है। साथ ही फायरिंग के वक़्त पिस्तौल स्थिर रहती है। जिससे निशाना सटीक लगता है।
पिस्तौल में 9MM की बुलेट इस्तेमाल होती है। जबरदस्त मारक क्षमता से लैंस इस पिस्तौल से हाथी का भी शिकार किया जा सकता है। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में भी यही पिस्तौल इस्तेमाल की गई थी। भारत में ये जिगाना पिस्तौल प्रतिबंधित है, लेकिन ब्लैक मार्किट में 6 से 10 लाख कीमत पर बिकती है।
सवाल ये उठता है कि शूटआउट के लिए ऐसी घातक पिस्तौल किसने उपलब्ध कराई है। इस प्रकार की 3 पिस्तौल खरीदने के लिए शूटरों के पास इतना धन कहां से आया,यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। फिलहाल पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।