Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बहराइच। अभिभावक के रूप में सरकार ने छात्र छात्राओं को दिया स्मार्टफोन व टैबलेट : डा. प्रज्ञा

    • किसान पीजी कॉलेज में एमएलसी व डीएम ने लाभार्थी छात्र छात्राओं को दिए सफलता के टिप्स
    • 92 प्रतिशत स्मार्टफोन 81 प्रतिशत बांटे गए टैबलेट, कॉलेज परिसर में उत्सव जैसा रहा माहौल

    बहराइच। किसान पीजी कॉलेज में गुरुवार को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी रहीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देकर अपने अच्छे अभिभावक होने का सबूत दे दिया है। अब छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वह अपना भविष्य निर्माण ईमानदारी से करके राष्ट्र व समाज की सेवा के लिए तत्पर रहें।

    विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्र-छात्राओं के भविष्य के प्रति संवेदनशील हैं। ऐसे में छात्र छात्राओं को चाहिए कि वह अपना भविष्य निर्माण पूरी ईमानदारी लगन लगन के साथ करें। कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डा. एसपी सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ विनय सक्सेना ने व्यवस्था निर्धारण की स्थिति से अतिथियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 92 प्रतिशत स्मार्टफोन और 81 प्रतिशत टेबलेट का वितरण किया गया है। 2573 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टेबलेट मिले हैं। शेष सुरक्षित रखे गए हैं लाभार्थी छात्र छात्राएं सोमवार को निर्धारित दस्तावेज के साथ पहुंचकर स्मार्ट फोन व टैबलेट प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग प्रभारी नीरज पांडेय ने किया। कार्यक्रम के संचालन में नोडल अधिकारी डॉक्टर तबरेज अनीस, उप प्राचार्य डॉ मोहम्मद उस्मान, डॉक्टर सूर्यभान रावत, डॉक्टर ओपी सोनी, किसुनवीर, डॉ. संदीप मिश्र, डॉ जे पी तिवारी, सीडी सिंह विसेन, डॉ प्रमोद कुमार डॉ कृष्ण कुमार, राजवंत सिंह  डा. डिंपल जैन, डा. आनन्द श्रीवास्तव तथा डा. सत्यभूषण सिंह समेत अनेक शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी सक्रिय रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.