Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मऊ। उत्कृष्ट समाज कार्य के लिए रोटरी क्लब मऊ हुआ सम्मानित।

    मऊ।  डॉ संजय सिंह को मिला 6 डायमंड व 4 गोल्ड अवार्डएड अपने कार्यकाल में बदलाव की सार्थक पहल के साथ समाज के  विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए  पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. समर राज गर्ग ने  रोटरी क्लब मऊ अध्यक्ष डॉ संजय सिंह को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में दस अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया।  रोटरी शिखर समारोह के अंतर्गत इस आयोजन में 6 डायमंड व 4 गोल्ड अवार्ड से तत्कालीन टीम को सम्मान देकर पुरस्कृत किया गया। 

    डॉ संजय सिंह ने बताया की मऊ रोटरी इकाई द्वारा गत्त वित्तीय वर्ष में शैक्षिक जागरूकता ,महिला सशक्तिकरण ,पर्यावरण संरक्षण, जनजाति समुदाय विकास ,सामाजिक आर्थिक विकास ,परम्परा संरक्षण, निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं कोरोना टीकाकरण ,सहित विभिन्न सामाजिक आयामों पर अपना उत्कृष्ट अवदान के लिए सचिव सचिन्द्र सिंह ,रोटेरियन अजित सिंह ,रोटेरियन सौरभ बरनवाल ,रोटेरियन तेज़ प्रताप तिवारी  सहित सम्पूर्ण मऊ इकाई को  सर्वोत्तम अवदान के लिए सम्मानित किया गया। डॉ सिंह ने बताया की सामाजिक प्रतिमानों के सर्वोत्तम विकास को लेकर रोटरी क्लब प्रतिबद्ध है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.