Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आगामी त्यौहार अलविदा जुम्मा व ईद को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु धार्मिक स्थलों का भ्रमण।

    शिबली इकबाल\देवबंद। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आगामी त्यौहार अलविदा जुम्मा व ईद को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर धर्मगुरुओं से किया गया संवाद तथा पुलिस बल को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।"

    अवगत कराना है कि आगामी त्यौहार अलविदा जुम्मा व ईद को जनपद मुजफ्फरनगर में सकुशल सम्पन्न कराने, आपसी सौहार्द बनाये रखने तथा कानून एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आज दिनांक 20.04.2023 को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर स्थित धार्मिक स्थल ईदगाह तथा ईदगाह स्थल तक आने-जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया गया तथा नमाज के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिससे यातायात अवरुद्ध न हो साथ ही आने-जाने वाले व्यक्तियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा धर्म गुरुओं से भी वार्ता की गयी तथा सभी से आपसी सौहार्द बनाये रखने व शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा करने की अपील की गयी। 

    अधिकारीगण द्वारा पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रमणशील रहे, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करे, सामप्रादायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/हुडदंग करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करें साथ ही स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने, अफवाहों की पुष्टि पुलिस व प्रशासन से करने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न शेयर करने तथा आपसी सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.